आज लोक सभा में लाईलाज बीमारी मस्कुलर एट्रोफी व डिस्ट्राफी से झुंझ रहे बीमार बच्चो व वयस्को की समस्या व उनके इलाज की मांग को लेकर मामला उठाया,स्पाइन मस्कुलर एट्रोफी टाइप 1 से बच्चे के शरीर मे पानी की कमी होने लग जाती है,बच्चा स्तनपान नही कर पाता,और मस्कुलर डिस्ट्रॉफी जो एक प्रगतिशील बीमारी है जिसमे धीरे-धीरे इंसान के शरीर के अंग काम करना बंद देते है, एक समय ऐसा आता है जिसमे इंसान खुद से पानी भी नहीं पी पाता है,16 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का इंजेक्शन विदेश से आयात करना पड़ता है,इसलिए मैंने मांग रखी कि मुफ्त में इसका ईलाज हो ताकि निर्धन पीड़ित इलाज करवा सके,उक्त सम्बन्ध में मैंने दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर याचिका में सरकार के प्रस्तुत आकंडो व लोक सभा मे इसी मामले में प्रस्तुत जवाब में व्याप्त विसंगति को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री जी का ध्यान आकर्षित किया ! मेरे संसदीय क्षेत्र नागौर में भी एक बच्चा इस तरह बीमारी से पीड़ित है जिसके ईलाज की मांग को लेकर पूर्व में मंत्री जी से मुलाक़ात भी की थी ! मैंने लोक सभा मे ऐसी बीमारियों के ईलाज के लिए भारत मे अनुसंधान को बढ़ावा देने की मांग भी रखी ताकि ऐसी दवाओं का निर्माण भारत मे भी हो सके !
Link For The Original Video:-